केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह  21 जनवरी को लखनऊ में एक बड़ी रैली करेंगे।

नागरिकता संशोधन अधिनियम पर भाजपा के जनजागरण अभियान के तहत होने वाली छह रैलियों को पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के सभी बड़े नेता संबोधित करेंगे।  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह  21 जनवरी को लखनऊ में एक बड़ी रैली करेंगे। यह रैली स्थल स्मृति उपवन, रेलवे मैदान या फिर रमाबाई आम्बेडकर मैदान भी हो सकता है। 


भाजपा के छह क्षेत्र अवध, ब्रज, काशी, पश्चिम,गोरखपुर और कानपुर-बुंदेलखण्ड क्षेत्र में होने वाली रैलियों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा व केन्द्रीय भूतल व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय महिला व बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिरकत करेंगे। 


भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा 23 जनवरी को ब्रज क्षेत्र के तहत आगरा में कोठी मीना बाजार के बड़े मैदान में रैली करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पश्चिम क्षेत्र के तहत मेरठ में 22 जनवरी को रैली को संबोधित करेंगे। भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 20 को कानपुर-बुंदेलखण्ड क्षेत्र के कानपुर में रैली करेंगे। गोरखपुर क्षेत्र के तहत 19 जनवरी को गोरखपुर में शिवराज सिंह चौहान रैली करेंगे। केन्द्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री 18 जनवरी को काशी क्षेत्र के तहत वाराणसी के संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में रैली करेंगी। 


 प्रदेश महामंत्री व अभियान प्रभारी गोविन्द नारायन शुक्ला ने बताया कि भाजपा के सीएए पर जनजागरण अभियान के तहत  रविवार को पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जनसभा एवं जुलूस निकाला। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जुलूस के बाद अलीगढ़ में जनसभा करेंगे। प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल व विजय बहादुर पाठक गाजियाबाद,   केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर शामली में, रतन लाल कटारिया हापुड़, कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी हाथरस, चेतन चौहान मुजफ्फरनगर, जय प्रताप सिंह नोएडा महानगर व कैबिनेट मंत्री श्रीकान्त शर्मा व प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ने मथुरा में जनसभा को संबोधित किया।  सोमवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा आजमगढ़ व अनिल राजभर बलिया में सभा को संबोधित करेंगे।


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है