केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान में एकमात्र सभा को जोधपुर में संबोधित करेंगे

जोधपुर. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर फोर सिटीजन (एनआरसी) के मुद्दे पर शुक्रवार कोभाजपाअध्यक्ष औरकेन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान में एकमात्र सभा को जोधपुर में संबोधित करेंगे। पहले यह सभा जयपुर में होना प्रस्तावितथी। माना जा रहा है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उनके घर में घेरने की रणनीति के तहत सभा का स्थान बदला गया है। वहीं, मुख्यमंत्री गहलोत भी शाह की चुनौती का मुकाबला करने शुक्रवार को जोधपुर आ रहे हैं। पूरे दिन उनका शहर में व्यस्त कार्यक्रम है। ऐसे मेंकड़ाके की सर्दी के बीचजोधपुरमें राजनैतिक गरमाहट भरा माहौल देखने को मिलेगा।



  • अमितशाहभाजपा की ओर से देशभर में जनजागरण की कमान संभाल रहे हैं।भाजपा ने पूरे देश मेंशाह की 30जनसभाओं की योजना तैयार की है। शाह कीपहली सभा कोलकाता में हो चुकी है। अब दूसरी सभा शुक्रवार को जोधपुर में होगी। मुख्यमंत्री गहलोत को उनके घर में ही घेरने और जोधपुर में पाक विस्थापितों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखकर जयपुर के बजाय जोधपुर में शाह की सभा तय की गई। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अगुवाई में पार्टी संगठन पूरे जोश के साथ सभा को सफल बनाने में जुटा है। 


सीएए व एनआरसी का खुलकर विरोध करने के कारण गहलोत भाजपा नेतृत्व के निशाने पर हैं। ऐसे में अपने गृहनगर में शाह की रैली का जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत भी शुक्रवार को जोधपुर आ रहे हैं। शहर में वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। साथ ही वे आमजन से भीमुलाकात करेंगे


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है