केरल में पहली बार ऐसा हुआ है जब गणतंत्र दिवस के मौके पर मस्जिदों में तिरंगा झंडा फहराया गया

केरल में पहली बार ऐसा हुआ है जब गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को वहां की मस्जिदों में तिरंगा झंडा फहराया गया और उसके परिसरों को सफेद, हरे और केसरिया रंग से सजाया गया।


केरल स्टेट वक्फ बोर्ड ने इससे पहले कहा था कि गणतंत्र दिवस के मौके पर केरल में सभी मस्जिदो में राष्ट्रीय झंडा फहराया जाएगा और भारतीय संविधान की प्रस्ताना पढ़ी जाएगी ताकि “राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा” दिया जा सके।     


कई मुस्लिम संगठनों ने गणतंत्र दिवस मनाने पर जोर दिया ताकि इसका संदेश जा सके। इनकी तरफ से सभी महल कमेटियों और अन्य को सर्कुलर भेजा गया कि वे राष्ट्रीय झंडा फहराएं और भारतीय संविधान की रक्षा का वचन लें। मस्जिदों में भी संविधान की प्रस्तावना को सर्कुलर के साथ भेजा गया।


ये सब ऐसे वक्त पर हुआ है जब नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) पर केरल समेत देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन होता रहा है। केरल ने सीएए के खिलाफ कैंपेन में अहम भूमिका निभाई है।


इससे पहले महीने की शुरुआत में, केरल विधानसभा ने सबसे पहले सीएए के खिलाफ प्रस्तावना पास किया। केरल की ऐसी पहली सरकार है जिसने सीएए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट हलफनामा दायर किया है। यह कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आए गैर मुस्लिमों को नागरिकता देता है


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है