लखनऊ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताअखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के पूरे तीन साल तरह-तरह के लोकार्पण, महोत्सवों के आयोजनों में ही बीत गए हैं, उसका अपना तो कुछ काम हुआ नहीं, समाजवादी सरकार के कामों को ही अपना बताते रही। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार 'इवेंट मैनेजमेंट कमिटी' बन गई है जिसने अब 'गंगा यात्रा' का नया 'इवेंट' शुरू कर लिया है। यादव ने कहा कि बीजेपी को भटकाव की राजनीति में महारथ हासिल है।
अखिलेश ने कहा कि मंहगाई, बेकारी और बिगड़ी कानून व्यवस्था का दूसरा नाम उत्तर प्रदेश बनता जा रहा है, सीएए के विरोध में जगह-जगह आक्रोश की आग सुलग रही है। महिलाएं चौका चूल्हा छोड़कर मैदान में उतर आई हैं और राज्य बीजेपी सरकार एवं मुख्यमंत्री को इन सबकी परवाह नहीं, वे खेल तमाशों में और भव्य आयोजनों में व्यस्त हैं। उन्होंने यहां एक बयान में कहा, 'बीजेपी सरकार के पूरे तीन साल तरह-तरह के लोकार्पण, महोत्सवों के आयोजनों में ही बीत गए हैं। उनका अपना तो कुछ काम हुआ नहीं, समाजवादी सरकार के कामों को ही अपना बताते रहे। उनकी सरकार 'इवेंट मैनेजमेंट कमिटी' बन गई है जिसने अब ‘गंगा यात्रा' का नया 'इवेंट' ईजाद कर लिया है।