लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गृहमंत्री अमित शाह पर पलटवार किया

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गृहमंत्री अमित शाह पर पलटवार किया है। अखिलेश नेकहा,'उप्र के एक बाबा क्या कम थे कि एक और बाबा यहां प्रवचन करने पहुंच गए'। अमित शाह ने मंगलवार को लखनऊ में सीएए समर्थन में हुई रैली में अखिलेश पर यह कहते हुए निशाना साधा था कि उन्हें सीएए के बारे में कुछ जानकारी नहीं है।


अखिलेश ने कहा प्रदेश में एक बाबा कम थे क्या जो दूसरे बाबा अपना प्रवचन देने आ गए। इन ढोंगी बाबाओं ने जिस तरह जनता के विश्वास के साथ छल किया है उसकी वजह से सीएए पर समर्थन के लिए इनकी झोली में जनता कुछ भी नहीं डालेगी। 



  • शाह ने मंगलवार को रैली के दौरान कहा था, ‘अखिलेश बाबू आप ज्यादा न बोलो तो अच्छा है। मंच पर पांच मिनट बोलकर दिखाओ। जो देश विरोधी नारे हैं, उसे यूपी की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। ममता दीदी इतनी जोर से बोलती है कि, लगता है इन्हें हो क्या गया है? दलित बंगालियों को नागरिकता मिल रही है, उसमें आपको तकलीफ क्या है।’


गृहमंत्री ने सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा थाकि अखिलेश बाबू एंड कंपनी ध्यान से सुन ले, भाजपा को जितनी गाली देनी हो दे लें। भाजपा के नेताओं के खिलाफ जितना बोलना हो बोल लें। लेकिन जो भारत देश के खिलाफ आवाज उठाएगा उसके लिए जेल बनी है और वो शख्स उस जगह जरूरपहुंचेगा।


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है