लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हुसैनाबाद स्थित घंटाघर पर सीएए व एनआरसी के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन जारी है

 




लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हुसैनाबाद स्थित घंटाघर पर सीएए व एनआरसी के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन जारी है। इस बीच पुलिस ने चल रहे प्रदर्शन पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता पूजा शुक्ला समेत सात लोगों को हिरासत में लिया है।इस बीच पुलिस नेजुलूस की वजह से घंटाघर पर जाम लगाने और धारा 144 के उल्लंघन के मामले में मामला दर्ज कर लियाहै। ठाकुरगंज थाने में 10 नामजद और 100अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज हुई है


शनिवार को लखनऊ पुलिस ने घंटाघर से पहले पुरुषों की भीड़ को हटाया और प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं के बीच से पूजा शुक्ला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पुलिस ने पुरुषों पर एफआईआर कर मौजूद वॉलिंटियर्स को गिरफ्तार किया है। वहीं, प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने पुलिस पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। पुलिस लगातार घंटाघर के आस-पास गश्त कर रही है।


लखनऊ के घंटाघर में चल रहे विरोध प्रदर्शन में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक़ के बेटे सहित कई प्रदर्शनकारियों पर सीएए और एनआरसी के विरोध, ट्रैफिक जाम और धारा 144 के उलंघन में लखनऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की किया है। घंटाघर पर प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं के समर्थन में शुक्रवार को सैकड़ों लोगों ने जुलूस निकाला था।घंटाघर के चारों ओर घूम-घूम कर जुलूस निकाला था।



Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है