लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को लखनऊ और गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में कमिश्नर सिस्टम कोलागू कर दिया। प्रदेश में पहली बार इस सिस्टम लागू किया गया।लखनऊ व गौतमबुद्धनगर में अब पुलिस कमिश्नर होंगे। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सुजीत पांडेय लखनऊ के और अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) आलोक सिंह को गौतमबुद्धनगर का पहला कमिश्नर बनाया गया है। जानिए कौन हैं आईपीएस आलोक सिंह व सुजीत पांडेय,
मूलरूप से बिहार के रहने वाले सुजीत कुमार 1994 बैच के आईपीएस अफसर हैं। इनता जन्म पटना, बिहार में एक अगस्त 1968 में हुआ था। पिछले वर्ष एक जनवरी 2019 को ही उनका प्रमोशन एडीजी पद के लिए हुआ था। आईपीएस पांडेय के पिता नरेंद्र कुमार पांडेय बिहार कैडर में आईएएस अफसर रह चुके हैं। सुजीत पांडेय सात वर्षों तक सीबीआई में भी तैनात रहे हैं।
सुजीत पांडेय नंदी ग्राम हिंसा और मुंबई ब्लास्ट जैसे कई संवेदनशील मामलों में जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। वह यूपी में 12 जिलों की भी कमान संभाल चुके हैं। वह आईजी एसटीएफ की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। मौजूदा समय में वह प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाना चाहते थे लेकिन उन्हें यूपी से जाने नहीं दिया गया। उनके अनुभव व योग्यता को देखते हुए उन्हें लखनऊ का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
मेरठ में आईजी जोन के पद पर तैनात आलोक सिंह को गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर की कमान मिली है। उनका हाल ही में एडीजी रैंक पर प्रमोशन हुआ है। वे 1995 बैच के आईपीएस अफसर हैं