MBA, B.Ed परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया

 


(MBA)मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा का नाम है (IGNOU OPENMAT)इग्नू ओपनमैट और बीएड के लिए होने वाली परीक्षा का नाम है (IGNOU B.Ed)इग्नू बीएड ये दोनों परीक्षाएं एनटीए द्वारा ही कराई जाती हैं। 


अभ्यर्थियों को 2020 के लिए दोनों प्रवेश परीक्षाओं का इंतजार है। यहां हम आपको बता रहे हैं इन परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरू होगी, परीक्षा कब होगी, एडमिट कार्ड कब आएंगे समेत अन्य जानकारी। 


एनटीए द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, दोनों पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 जनवरी 2020 से शुरू होगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 29 फरवरी 2020 तक का समय दिया जाएगा।इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 1 अप्रैल 2020 को जारी किए जाएंगे। वहीं, परीक्षा 29 अप्रैल 2020 को आयोजित की जाएगी।दोनों के परिणाम की संभावित तिथि मई 2020 है।


इग्नू ओपनमैट कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। पिछले साल तक ये परीक्षा साल में दो बार होती थी। कोई भी स्नातक जिसने 50 फीसदी अंक (सामान्य श्रेणी) या 45 फीसदी अंक (आरक्षित श्रेणी) के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की हो, ओपनमैट में शामिल हो सकता है।


कोई भी उम्मीदवार जिसने 50 फीसदी अंक के साथ स्नातक या परास्नातक किया हो, इस परीक्षा में शामिल हो सकता है।प्रारंभिक शिक्षा में प्रशिक्षित शिक्षक और एनसीटीई से मान्यता प्राप्त शिक्षण कार्यक्रम कर चुके शिक्षक भी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है