लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भ्रम दूर करने के लिएदेशभर में सभाएं करने जा रहे हैं। शनिवार (11 जनवरी) को वह मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सभा करेंगे। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन बिहार के गया में लोगों को नागरिकता संसोधन बिल (सीएए) के बारे में समझाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 जनवरी को काशी, 19 जनवरी को गोरखपुर, 20 जनवरी को लखनऊ, 21 को कानपुर, 22 को मेरठ और 23 को आगरा में नागरिकता संशोधन के समर्थन में रैली करेंगे।
इससे पहले केंद्र सरकार ने शुक्रवार को संशोधित नागरिकता कानून की अधिसूचना जारी कर दी।इसके साथ ही यह कानून पूरे देश में प्रभावी हो गया।नागरिकता संशोधन विधेयक 10 दिसंबर को लोकसभा और उसके एक दिन बाद राज्यसभा में पारित हुआ था। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद 12 दिसंबर को यह कानून बन गया। इसके तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में प्रताड़ना का शिकार हो रहे हिंदू, ईसाई, सिख, बौद्ध, पारसी और यहूदी अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है।