मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार शाम को गोरखपुर पहुंचेंगे।

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार शाम को गोरखपुर पहुंचेंगे। वह यहां रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन नागरिकता कानून विषय पर आयोजित गोष्ठी सहित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।



  • अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 4 जनवरी को 4.10 बजे यहां आगमन होगा तथा रात्रि विश्राम गोरक्षनाथ मंदिर में करेंगे। वह 5 जनवरी को 10 बजे से 11.30 बजे तक जन जागरण जनसम्पर्क अभियान में सम्मिलित होंगे।


इसके बाद 1 बजे तक संवाद भवन गोरखपुर विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन अधिनियम विषय पर प्रबुद्ध जनो की संगोष्ठी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पश्चात 1 बजे से लखनऊ कें लिए प्रस्थान करेंगे।


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है