नई दिल्ली.केंद्र सरकार देश में शत्रुु संपत्ति बेचने की तैयारी कर रही है। देशभर में 9,400 शत्रु संपत्तियां हैं
 


नई दिल्ली.केंद्र सरकार देश में शत्रुु संपत्ति बेचने की तैयारी कर रही है। देशभर में 9,400 शत्रु संपत्तियां हैं और इनकाे बेचने से एक लाख कराेड़ रुपए की कमाई का अनुमान है। इसे देखते हुए ही सरकार ने दुश्मनाें की संपत्तियाें का निपटारा करने के लिए तीन उच्च स्तरीय समितियों का गठन करने का निर्णय लिया है। गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक मंत्रीसमूह दाे अन्य समितियाें और विक्रयप्रक्रिया की निगरानी करेगा।


मंत्री समूह में शाह के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हैं। एक समिति कैबिनेट सचिव राजीव गाैबा की अध्यक्षता में बनाई गई है, जबकि दूसरी समिति के अध्यक्ष गृह सचिव अजय भल्ला होंगे। गृह मंत्रालय ने आदेश में कहा है कि शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत यह फैसला लिया गया है। यह संपत्ति उन लोगों द्वारा छोड़ी गई है, जिन्होंने पाक या चीन की नागरिकता ले ली है।


देश में पाकिस्तान के नागरिकों की 9,280 और चीन के नागरिकों की 126 संपत्तियां हैं। पाकिस्तान के नागरिकों की सबसे ज्यादा 4,991 संपत्ति उत्तर प्रदेश में हैं। इसके बाद 2,735 संपत्तियां पश्चिम बंगाल और इसके बाद 487 दिल्ली में हैं।चीनी नागरिकों द्वारा छोड़ी गई सबसे ज्यादा संपत्ति 57 मेघालय में है। इनके अलावा 29 पश्चिम बंगाल और असम में सात हैं।



Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है