नई दिल्ली .नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार का रोजा रखकर जामा मस्जिद और तुर्कमान गेट में शांतिपूर्वक तरीके से विरोध-प्रदर्शन किया
 


नई दिल्ली .एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार का रोजा रखकर जामा मस्जिद और तुर्कमान गेट में शांतिपूर्वक तरीके से विरोध-प्रदर्शन किया। वहीं कोर्ट से सशर्त बेल मिलने के बाद भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद शुक्रवार सुबह तुगलकाबाद स्थित संत रविदास मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। वहां से आकर उन्होंने शीशगंज गुरुद्वारा आकर माथा टेका। फिर अपने समर्थकों के साथ जामा मस्जिद प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे। फिर चंद्रशेखर ने प्रदर्शनकारियों के साथ जामा मस्जिद के गेट नंबर एक पर सामूहिक रूप से संविधान की मूल प्रस्तावना पढ़ी।


चंद्रशेखर ने कहा कि वह अदालत के आदेश का पूरा सम्मान करेगा और 24 घंटे के भीतर दिल्ली छोड़ देगा। लेकिन केंद्र सरकार के काले कानून के खिलाफ उसका संघर्ष जारी रहेगा। आजाद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी ताकत पहचाननी है और अपनी एकता को बनाए रखना है। यह हम सबकी जिम्मेदारी है। दिल्ली छोड़ने तक चंद्रशेखर के साथ क्राइम ब्रांच के 2 पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। वहीं पुलिस ने एहतियात के तौर पर जामा मस्जिद और तुर्कमान गेट के पास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। संवेदनशील स्थानों पर दिल्ली पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया था। प्रदर्शन के चलते तुर्कमान गेट में मेन मार्केट की ज्यादातर दुकानें बंद रहीं। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर व पोस्टर लेकर सीएए और एनआरसी से आजादी के नारे भी लगाए। तुर्कमान गेट पर जहां महिलाओं व पुरुषों ने प्रदर्शन किया। वहीं जामा मस्जिद पर मुस्लिम समुदाय और भीम आर्मी समर्थकों ने संयुक्त रूप से विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एनपीआर, एनआरसी का भी जमकर विरोध किया। इस प्रदर्शन में कई पार्टी के लोग व कार्यकर्ता भी मौजूद थे। जिन्होंने इस प्रदर्शन को चुनावी दौर में भुनाने की कोशिश भी की।


सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने सभी संवेदनशील प्वाइंटों पर प्रदर्शन से पूर्व ही सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए थे। जगह-जगह स्थानीय पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात थे। विरोध प्रदर्शन के शांतिपूर्वक समापन के बाद सुरक्षाकर्मियों ने भी राहत की सांस ली है। शुक्रवार को हुए इस विरोध-प्रदर्शन में जामा मस्जिद पर करीब 300 से 400 लोग और तुर्कमान गेट में करीब 200 लोग शामिल थे। इसके अलावा दोपहर की नमाज के बाद पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर, जाफराबाद जगहों पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया शाहीनबाग में प्रदर्शनकारियों ने भारत का नक्शा बना कर विरोध जताया है। पहले मिनी इंडिया गेट का निर्माण प्रदर्शन स्थल पर किया गया था। प्रदर्शनकारियों ने फुटओवर ब्रिज और आस-पास की ग्रिल से लोहा काट कर भारत के नक्शे का निर्माण किया है। नक्शे में लिखा गया है कि वी द पीपुल ऑफ इंडिया, रिजेक्ट सीएए, एनपीआर व एनआरसी।


 



Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है