नई दिल्लीपीरागढ़ी इलाके में ओकाया की फैक्ट्री में लगी आग सेफायर कर्मी अमित बालियान बुरी तरह जख्मी अस्पताल में इलाज के दौरानउनकी मौत हो गई

नई दिल्लीपीरागढ़ी इलाके में ओकाया की फैक्ट्री में लगी आग से जिन फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सबको बचाया, उनका ही एक साथी उस आग में झुलसकर दुनिया छोड़ गया। बुधवार तड़के फैक्ट्री में लगी आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और 17 लोगों की जान बचाई। आग पर काबू पाने के बाद कूलिंग का काम जारी था, लेकिन इसी बीच एक धमाके से इमारत का बड़ा हिस्सा गिर गया, जिसमें फायर कर्मी अमित बालियान बुरी तरह जख्मी हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई



  • बालियान ने बीते एक साल में दिल्ली फायर सर्विस में सर्च और रेस्क्यू से जुड़े गुर तो सीखे ही थे, वह मानवता से भी भरे हुए थे। बेहद उत्साही स्वभाव के अमित किस तरह से अपने कर्तव्य पर डटे रहे इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब इमारत का बड़ा हिस्सा गिर रहा था, तब भी वह पीछे नहीं हटे और बिल्डिंग के केयरटेकर और दो वर्कर्स को बचाने में जुटे रहे। शायद यही नियति थी कि उन्होंने तीन लोगों की जान बचाई, लेकिन खुद नहीं बच सके।


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है