नई दिल्लीपीरागढ़ी इलाके में ओकाया की फैक्ट्री में लगी आग से जिन फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सबको बचाया, उनका ही एक साथी उस आग में झुलसकर दुनिया छोड़ गया। बुधवार तड़के फैक्ट्री में लगी आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और 17 लोगों की जान बचाई। आग पर काबू पाने के बाद कूलिंग का काम जारी था, लेकिन इसी बीच एक धमाके से इमारत का बड़ा हिस्सा गिर गया, जिसमें फायर कर्मी अमित बालियान बुरी तरह जख्मी हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई
- बालियान ने बीते एक साल में दिल्ली फायर सर्विस में सर्च और रेस्क्यू से जुड़े गुर तो सीखे ही थे, वह मानवता से भी भरे हुए थे। बेहद उत्साही स्वभाव के अमित किस तरह से अपने कर्तव्य पर डटे रहे इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब इमारत का बड़ा हिस्सा गिर रहा था, तब भी वह पीछे नहीं हटे और बिल्डिंग के केयरटेकर और दो वर्कर्स को बचाने में जुटे रहे। शायद यही नियति थी कि उन्होंने तीन लोगों की जान बचाई, लेकिन खुद नहीं बच सके।