पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव की घटना का भारत ने कड़ा विराेध किया है।

दिल्ली.सिखाें के पवित्र धर्मस्थलाें में से एक पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव की घटना का भारत ने कड़ा विराेध किया है। विदेश मंत्रालय ने उपद्रवियाें पर पाकिस्तान से कार्रवाई करने काे कहा है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, "भारत पवित्र स्थान को नष्ट करने और उजाड़ने के इन कामों की कड़ी निंदा करता है। हम पाकिस्तान सरकार से सिख समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान करते हैं।' इस पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि पंजाब प्रांत के प्रांतीय अधिकारियों ने सूचित किया है कि ननकाना साहिब शहर में शुक्रवार को दो मुस्लिम समूहों के बीच हाथापाई हुई थी। इस संघर्ष में गुरुद्वारा को काेई नुकसान नहीं 


पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले के बाद से सिख समुदाय खाैफ में है। गुरुद्वारे के पास करीब 250 सिख परिवार रहते हैं। शुक्रवार शाम जब कट्टरपंथी मुस्लिमाें की भीड़ गुरुद्वारे पर हमला कर रही थी, उस दौरान ज्यादातर सिख परिवार घराें में दुबके रहे। हर पल डर सता रहा था कि दंगाई भीड़ कहीं घरों पर हमला न कर दे। हमले के वक्त गुरुद्वारे में फंसे मुख्य ग्रंथी दया सिंह की ताे जान ही अटकी रही। इनमें से कुछ श्रद्धालु भारत ,कनाडा के भी थे। पथराव कर रही भीड़ गुरुद्वारे का मुख्य दरवाजा ताेड़ने की काेशिश कर रही थी। दया सिंह ने कहा, 'हम सब डरे हुए थे। हर कोई जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहा था। काेई कमरे में, काेई बाथरूम में तो काेई गैराज में छिपा। गनीमत है कि न दरवाजा टूटा न काेई घायल यह बुरे सपने जैसा था।' 


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है