आज देश नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 123वीं जयंती मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आजादी के आंदोलन में नेताजी के योगदान को याद किया है. .
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 123वी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारतीयों की प्रगति और भले के लिए हमेशा डटे रहने वाले 'नेताजी' का यह देश हमेशा आभारी रहेगा. पीएम मोदी ने स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी के योगदान को याद किया, साथ ही देश की आजादी के लिए उनके समर्पण भाव का जिक्र किया.
पीएम मोदी ने कहा, "भारत, नेताजी सुभाषचंद्र बोस की बहादुरी और उपनिवेशवाद का विरोध करने में उनके योगदान का हमेशा आभारी रहेगा. वह भारतीयों के विकास और भलाई के लिए हमेशा डटे रहे."