प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग स्थित लालगोपालगंज में टोल प्लाजा पर शनिवार की देर रात। टोल टैक्स वसूली को लेकर अराजकता का माहौल रहा।

प्रयागराज, जेएनएन। लालगोपालगंज में प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग स्थित टोल प्लाजा पर शनिवार की देर रात अराजकता का माहौल रहा। टोल टैक्स वसूली को लेकर सीएए के समर्थन की रैली से वापस आ रहे लोगों के साथ गुंडई की गई। टोल कर्मियों ने दो बसों में सवार लोगों को लाठी-डंडे से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वहीं बसों में भी तोड़फोड़ की गई। साथ ही हवाई फायरिंग भी हुई। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब आधा दर्जन टोल कर्मियों को हिरासत में ले लिया है। वहीं  घटना की सूचना पर प्रतापगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्रा मौके पर पहुंचे। घायलों को दूसरी बस से घर रवाना किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है