प्रयागराज सीएए और एनआरसी के विरोध को लेकर अनूठी पहल योग गुरु स्वामी आनंद गिरी के शिविर से मुस्लिम महिलाओं के एक समूह ने की .

प्रयागराज. संगम (Sanagm) के माघ मेले से CAA-NRC के प्रति लोगों को जागरूक करने की अनूठी पहल योग गुरु स्वामी आनंद गिरी के शिविर से मुस्लिम महिलाओं के एक समूह ने की है. सीएए और एनआरसी के विरोध को लेकर जहां दिल्ली के शाहीन बाग, प्रयागराज के मंसूरअली पार्क लखनऊ के घंटाघर समेत यूपी के कई शहरों में महिलाओं का धरना-प्रदर्शन चल रहा है. वहीं गंगा-जमुनी तहजीब के शहर में कुछ मुस्लिम महिलाओं ने माघ मेले से ये अनोखी पहल की है.


ये महिलाएं अब लोगों को एनआरसी और सीएए के प्रति जागरूक करेंगी और इसकी हकीकत से लोगों को रुबरु भी करायेंगी. ये मुस्लिम महिलायें अब जगह-जगह जाकर लोगों को यह बतायेंगी कि कानून सबके लिए ठीक है और इसमें किसी को कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है. लोगों को ये भी बतायेंगी कि नागरिकता संशोधन कानून मुस्लिमों के खिलाफ कतई नहीं है और एनआरसी से भी लोगों को डरने की कोई ज़रूरत नहीं है. खासतौर मुस्लिम समाज में फैली इस गलतफहमी को दूर करने की भी कोशिश करेंगी कि इस कानून से हमारी नागरिकता को कोई खतरा नहीं है. क्योंकि ये कानून नागरिकता देने के लिए है न कि नागरिकता छीनने के लिए. ये पहल संगम के माघ मेले से योग गुरु स्वामी आनंद गिरी के माघ मेले में लगे शिविर से हुई है.


ये महिलाएं अब लोगों को एनआरसी और सीएए के प्रति जागरूक करेंगी और इसकी हकीकत से लोगों को रुबरु भी करायेंगी. ये मुस्लिम महिलायें अब जगह-जगह जाकर लोगों को यह बतायेंगी कि कानून सबके लिए ठीक है और इसमें किसी को कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है. लोगों को ये भी बतायेंगी कि नागरिकता संशोधन कानून मुस्लिमों के खिलाफ कतई नहीं है और एनआरसी से भी लोगों को डरने की कोई ज़रूरत नहीं है. खासतौर मुस्लिम समाज में फैली इस गलतफहमी को दूर करने की भी कोशिश करेंगी कि इस कानून से हमारी नागरिकता को कोई खतरा नहीं है. क्योंकि ये कानून नागरिकता देने के लिए है न कि नागरिकता छीनने के लिए. ये पहल संगम के माघ मेले से योग गुरु स्वामी आनंद गिरी के माघ मेले में लगे शिविर से हुई है.


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है