प्रयागराज. युवती से गैंगरेप के आरोप में पुलिस ने 5 नामजद समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया है। युवती 1 जनवरी को अगवा हुई थी और 9 जनवरी को लौटी थी। मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस इसे आपसी रंजिश का मामला मान रही है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध का कहना है कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।