सहारनपुर. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने सपाअध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला है। बालियान ने कहाकि अगर अखिलेश यादव एनपीआर नहीं भरेंगे तो वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। कानूनी तौर पर यही नियम है। हाल ही में अखिलेश यादव ने कहा था कि वह नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) का फॉर्म नहीं भरेंगे।
- बालियान ने कहा, 'अखिलेश यादव कहते हैं कि वह एनपीआर फॉर्म नहीं भरेंगे। कहा-नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'
अखिलेश ने कहा था, 'हम संविधान बचाना चाहते हैं लेकिन जिनसे मुकाबला है, वे संविधान को कुछ नहीं समझते। नौजवानों को रोजगार चाहिए या एनपीआर?' उन्होंने कहा, 'भाजपाके लोग तय नहीं करेंगे कि हम नागरिक हैं या नहीं। महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में रास्ता दिखाया था। उन्होंने कुछ कार्ड जला दिए थे। यहां हम पहले होंगे जो एनपीआर का फॉर्म नहीं भरेंगे, मैं कोई फॉर्म नहीं भरने जा रहा।'