उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अमर्यादितनारेबाजी करने के मामले में पुलिस ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के25 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस नेअज्ञात छात्रों परमुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में गुरुवार शाम को छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है।इसमें छात्र मुख्यमंत्री योगी के खिलाफआपत्तिजनक नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं।जिसके बाद स्थानीय प्रशासन की तरफ से यह कार्रवाई की गई है।
मामले में सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया का कहना है कि 25 छात्रों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर, एएमयू मेंप्रदर्शनकारी छात्र इस जिद पर अड़े हुए हैं कि जब तक केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन कानून में बदलाव नहीं करेगी, तब तक न केवल विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा, बल्कि विश्वविद्यालय में कक्षाओं को भी नहीं चलने दिया जाएगा।