उत्तर प्रदेश में आतंकी संगठन (आईएसआईएस) के दो आतंकियों के घुसने के बाद कुशीनगर-महाराजगंज समेत नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया गया।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के दो आतंकियों के घुसने के बाद कुशीनगर-महाराजगंज जिलों समेत नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया गया। बस्ती रेंज के आईजी आशुतोष कुमार ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया,दो आतंकी अब्दुल समद और ख्वाजा मोइनुद्दीन उत्तर प्रदेश में हैं।आशंका है कि दोनों सिद्धार्थनगर, कुशीनगर व महाराजगंज के रास्ते नेपालभाग सकते हैं। अयोध्या में भी पुलिस व खुफिया एजेंसियां अलर्टहैं। दोनों आतंकियों में से एक समद ने पुणे में 2010 में जर्मन बेकरी ब्लास्ट के लिए आतंकियों कोे हवाला के जरिए रकम पहुंचाई थी।


यूपी में आतंकियों के घुसने की खबर मिलने के बादनेपाल से सटे सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, बहराइच व बस्ती जोन में अलर्ट घोषित किया गया। दोनों के फोटो एसएसबी व लोकल पुलिस को सौंपे गए हैं।खुफिया एजेंसियां भी नेपाल बॉर्डर पर सरगर्मी से इनकी तलाश कर रही है।आशुतोष कुमार ने कहा, "फैजाबाद पुलिस को भी दोनों आतंकियों के फोटो भेजे गए हैं। राम मंदिर पर आए फैसले के बाद से अयोध्या आतंकियों की हिट लिस्ट में है। अयोध्या में प्रवेश करने वाले वाहनों की चेकिंग हो रही है।"


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है