बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने केंद्र की भाजपा सरकार पर सरकारी नौकरियों व प्रमोशन में आरक्षण को निष्क्रिय बनाने का आरोप लगाया है।

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने केंद्र की भाजपा सरकार पर सरकारी नौकरियों व प्रमोशन में आरक्षण को निष्क्रिय बनाने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बाद अब भाजपा व इनकी केन्द्र सरकार के अनवरत उपेक्षित रवैये के कारण यहाँ सदियों से पछाड़े गए एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग के शोषितों-पीड़ितों को आरक्षण के माध्यम से देश की मुख्यधारा में लाने का सकारात्मक संवैधानिक प्रयास फेल हो रहा है, जो अति गंभीर व दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र के ऐसे गलत रवैये के कारण ही सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नौकरी व प्रमोशन में आरक्षण की व्यवस्था को पूरी तरह निष्क्रिय व प्रभावहीन बना दिया है। इससे पूरा समाज उद्वेलित व आक्रोशित है। देश में गरीबों, युवाओं, महिलाओं व अन्य उपेक्षितों के हक पर लगातार घातक हमले हो रहे हैं।


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है