नई दिल्ली.दिल्ली चुनाव प्रचारके दौरानराहुल गांधी ने बुधवार को मटिया महल विधानसभाके हौजकाजी इलाके में रैली की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी आज जोभाषण दे रहे हैं। 6 महीने बाद वे घर से नहीं निकल पाएंगे। हिंदुस्तान का युवा इन्हें ऐसा डंडा मारेंगे, इनको समझा देंगे कि रोजगार दिए बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता।
दिल्ली चुनाव प्रचारके दौरानराहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी आज जोभाषण दे रहे हैं। 6 महीने बाद वे घर से नहीं निकल पाएंगे।