नई दिल्ली, दिवंगत डॉक्टर ए. पी.जे अब्दुल कलाम की जिंदगी पर बन रही बायोपिक का पहला लुक रिलीज हो गया है। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकाअनावरण किया। इस फिल्म का निर्माण हालीवुड निर्माता जॉनी मार्टिन और जगदीश दानेटी ने किया है।
मीडिया को संबोधित करते हुए जवाड़ेकर ने कहा कि मुझे ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जिंदगी पर बन रही फिल्म का पहला लुक लॉन्च करते हुए बेहद ही खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं क्योंकि इस फिल्म के निदेशक, जॉनी मार्टिन, जगदीश दानेटी और सुवर्णा पप्पू के सह-निर्माण में हुआ है। इन्होंने कम से कम एक साथ पांच प्रोजेक्ट में काम किया हुआ है। इसके साथ ही सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ए पी. जे अब्दुल कलाम को बेहद ही आदर्श व्यक्तित्व थे और उनकी वैज्ञानिक क्षेत्र में अतुलनीय योगदान है।
बता दें कि इससे पहले फिल्म की कहानी अब्दुल कलाम की जिंदगी को बयां करेगी। इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे उन्होंने अपनी जिंदगी में संघर्ष किया और सफलता प्राप्त की।यह फिल्म इस के आखिरी तक सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। बता दें कि बॉलीवुड में बायोपिक बनाने का दौर चल गया है। इससे पहले भी भारतीय सिनेमा कई जाने-माने व्यक्तिव पर फिल्म बन चुकी है।