दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण कुमार के पिता चलाते हैं टायर रिपेयरिंग शॉप

भोपाल,दिल्ली में प्रचंड जनादेश पाकर दोबारा सत्ता में आईआम आदमी पार्टी  अब फिर अपनी सरकार का कामकाज शुरू कर चुकी है। सत्ता के रेड कार्पेट कल्चर की तमाम कहानियों के बीच एक कहानी दिल्ली के एक ऐसे विधायक की भी है, जिसके पिता आज भी मध्य प्रदेश के शहर भोपाल में एक आम जिंदगी गुजार रहे हैं।


दिल्ली के जंगपुरा से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते प्रवीन कुमार भले ही सियासत के माननीय बने हों, लेकिन उनके पिता पीएन देशमुख आज भी भोपाल में अपनी टायर रिपेयरिंग शॉप चलाकर परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। बेटे की जीत पर गौरवान्वित देशमुख अपने बेटे की मेहनत को सलाम करते नहीं थकते। वहीं वह हमेशा यह भी कहते हैं कि भले ही उनका बेटा कितना भी सफल हुआ हो, लेकिन वह अब भी एक सामान्य जिंदगी जी कर ही खुशहैं    भोपाल के बोगड़ा पुल इलाके में पंक्चर बनाने की दुकान चलाने वाले पीएन देशमुख कहते हैं कि उनका बेटे प्रवीण अक्सर उनसे दिल्ली आकर उनके साथ रहने के लिए कहते हैं। हालांकि परिवार के साथ रहने की ख्वाहिश पीएन देशमुख को भोपाल से जाने नहीं देती। पीएन देशमुख कहते हैं, भोपाल की इसी टायर रिपेयरिंग शॉप की कमाई से ही मेरे बच्चे पढ़ लिखकर शिक्षित बने और इस मुकाम तक पहुंचे। ऐसे में उनके सफल होने के बाद इस दुकान को छोड़ना मेरे लिए संभव नहीं होगा।


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है