नई दिल्ली विधानसभा चुनाव में पिछली बार के मुकाबले कम मतदान हुआ है। मतदाताओं की उदासीनता से राजनीतिक पार्टियां खासा परेशान हैं, विशेषकर मतदान का कम प्रतिशत बीजेपी के लिए चिंता का सबब बन गया है। शायद यही वजह है कि दिल्ली चुनाव नतीजों से पहले शनिवार देर रात तक जनता पार्टी के दिल्ली दफ्तर में बैठक चलती रही। बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, दिल्ली के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, प्रभारी नित्यानंद राय और कई नेता मौजूद थे। बैठक में दिल्ली की हर एक सीट की समीक्षा की गई। दिल्ली में चुनाव खत्म होने के बाद सभी एग्जिट पोल में जहां आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की भविष्यवाणी की गई है, वहीं बीजेपी नेता इसे लेकर पसोपेश में हैं। रविवार तड़के 3 बजे तक चली बैठक में कम मतदान पर भी चर्चा हुई। पार्टी के कई नेताओं को लग रहा है कि मतदान में गिरावट की वजह मध्यम वर्ग की उदासीनता है। पार्टी को लगता है कि उसे इसका सीधा नुकसान होगा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में पिछली बार के मुकाबले कम मतदान हुआ है।मतदान का कम प्रतिशत बीजेपी के लिए चिंता का सबब बन गया है।