दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए शनिवार को 61.46 फीसदी मतदान हुआ।

 


दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए शनिवार को 61.46 फीसदी मतदान हुआ। राष्ट्रीय राजधानी की जनता ने किसे चुना है, यह नतीजा तो मंगलवार को पता चलेगा लेकिन मतदान के बाद आए सभी एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी की स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता की हैट्रिक दिखा रहे हैं।
लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सात सीटें जीतने वाली भाजपा को 2015 के मुकाबले फायदा दिख रहा है लेकिन वह बहुमत के आंकड़े से बहुत दूर रहेगी। नौ महीने पहले आम चुनाव में मत प्रतिशत के मामले में राज्य की दूसरी बड़ी पार्टी रही कांग्रेस के अच्छे दिन अभी भी नहीं लौटे। एग्जिट पोल में भी पार्टी को अधिकतम चार सीटें मिलती ही दिख रही हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल आप की दो-तिहाई बहुमत के साथ वापसी तय बता रहे हैं।
वहीं तीन-चौथाई बहुमत का अनुमान जताया है। नागरिकता कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों के बीच हुए चुनाव में मुख्य लड़ाई आप और भाजपा के बीच ही रही। आप ने पांच साल के काम पर वोट मांगा, वहीं, भाजपा ने राष्ट्रवाद, शाहीन बाग को मुद्दा बनाया। 2015 के चुनाव में आप को 70 में से 67 और भाजपा को 3 सीटें मिली थीं।

राजधानी में कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच शनिवार को मतदान संपन्न हो गया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने राहत की सांस ली है। एकाध जगह हल्की-फुल्की झड़प को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक निपट गया। चुनाव के नोडल अधिकारी पुलिस उपायुक्त शरत कुमार सिन्हा ने बताया कि मतदान के दौरान पुलिस को कुल 223 कॉल मिली। इनमें 73 मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में चुनाव प्रचार की थीं। 
राजधानी के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए थे। सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के 42 हजार कर्मी, अर्धसैनिक बलों की 190 कंपनियां और होमगार्ड के 19 हजार जवान तैनात थे। 

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मतदान खत्म होने के बाद अपने आवास पर वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई। बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय व प्रशांत किशोर मौजूद थे। बैठक में ईवीएम व स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पार्टी की ओर से किए गए इंतजामों की समीक्षा की गई।



Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है