दिल्लीअमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की पत्नी मेलेनिया के साथ दिल्ली के सरकारी स्कूल के दौरे में अब सीएम अरविंद केजरीवाल और डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया शामिल नहीं होंगे।

दिल्लीअमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की पत्नी मेलेनिया के साथ दिल्ली के सरकारी स्कूल के दौरे में अब सीएम अरविंद केजरीवाल और डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया शामिल नहीं होंगे। आम आदमी पार्टी के सूत्रों का आरोप है कि केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का नाम कार्यक्रम से हटवाया है। पहले के कार्यक्रम के मुताबिक दोनों को अमेरिकी प्रथम महिला के साथ स्कूल के दौरे में शामिल होना था। हालांकि, सरकार ने कहा है कि नाम हटने से उनका कोई लेना-देना नहीं है।


संबित पात्रा ने कहा, 'जरूरी मौकों पर ऐसे राजनीति नहीं करनी चाहिए। भारत सरकार ने यूएस को सलाह नहीं दी है कि किसे बुलाना है और किसे नहीं। हम इस तू-तू मैं-मैं में नहीं पड़ना चाहता।                                                                आप नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने इस बारे में फिलहाल बयान देने से इनकार कर दिया है। राय का कहना है कि आधिकारिक जानकारी मिलने के आने के बाद ही वह कुछ कह पाएंगे। 25 फरवरी को मेलेनिया दक्षिणी दिल्ली के सरकारी स्कूल में हैपीनेस क्लास देखने जाएंगी। मेलेनिया करीब 12 बजे स्कूल का दौरा करेंगी। वह करीब एक घंटा स्कूल में बिताएंगी और बच्चों से मुलाकात करेंगी। जब ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात चल रही होगी, उस समय वह बच्चों से मुलाकात कर रही होंगी। आपको बता दें कि पहली बार अमेरिका की कोई फर्स्ट लेडी दिल्ली के किसी स्कूल के स्टूडेंट्स से मिलेंगी.                      इससे पहले 2010 में जब ओबामा भारत के दौरे पर आए थे, तब उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने मुंबई में बच्चों से मुलाकात की थी। केजरीवाल सरकार ने 2018 में दिल्ली के स्कूलों में हैपीनेस क्लास की शुरुआत की थी। यह क्लास नर्सरी से 8वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए होती है। इसका मकसद बच्चों के मानसिक तनाव को दूर करना है। बताया जाता है कि हैपीनेस क्लास की मदद से बच्चों के व्यवहार में बहुत सकारात्मक बदलाव नजर आए हैं।


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है