कानपुर. भीतरगांव पुलिस चौकी के इंचार्ज ने मारपीट के आरोपी युवक से दिनभर निर्माणाधीन भवन में मजदूरी कराई। उसके बाद 6 बोरी सीमेंट लेकर युवक को छोड़ दिया। इसकी शिकायत मिलने पर एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह ने बताया- मामले कीजांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
साढ़ थाना क्षेत्र की भीतरगांव चौकी क्षेत्र में रहने वाला दिनेश कुमार ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता है। दिनेश का रविवार सुबह मोहल्ले में रहने वाले राजू कुरील से विवाद हो गया था। मारपीट की सूचना पर पहुंचे भीतरगांव चौकी अजय सिंह दिनेश को पकड़ कर चौकी ले आए। दिनेश का आरोप है- चौकी इंजार्च अजय सिंह ने पूरे दिन उससे मजदूरी कराई। इसके बाद उसे छोड़ने के बदले में चौकी इंचार्ज ने 15 बोरी सीमेंट की डिमांड की। दिनेश ने अपनी गरीबी का हवाला दिया तो 6 बोरी सीमेंट पर सौदा तय हो गया। जब चौकी के निमार्ण के लिए छह बोरी सीमेंट दे दिया तो पुलिस ने उसे छोड़ दिया।