प्रधानमंत्री मोदी को 2014 में सत्ता में लाने से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तीसरी बार प्रचंड जीत दिलाकर अपनी रणनीति का लोहा मनवाने वाले प्रशांत किशोर ने आज बिहार में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। इसमें उन्होंने न सिर्फ विकास पुरुष कहे जाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर खुलकर हमला बोला बल्कि आने वाले समय में बिहार को क्या दिशा देनी है उस पर भी खुलकर बात की।
इन सबके बीच उन्होंने अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी का संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को लेकर क्या रुख है ये भी स्पष्ट किया। जब प्रशांत किशोर से पूछा गया कि केजरीवाल सीएए-एनआरसी पर क्या राय रखते हैं तो उन्होंंने साफ किया कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सीएए और एनआरसी के खिलाफ है।
केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सीएए और एनआरसी के खिलाफ है।