लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। सीएम योगी जिन जगहों पर चुनाव प्रचार करेंगे उनमें शाहीन बाग से लेकर तुगलकाबाद और चांद बाग, मुस्तफाबाद और श्रीराम कॉलोनी समेत मौलवी नगर के इलाके शामिल हैं। इन जगहों पर बीते कुछ दिनों से सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है।
मुख्यमंत्री योगी की पहली सभा शनिवार को करावल नगर और मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में होगी। वहीं दूसरी सभा आदर्श नगर विधानसभा, तीसरी सभा नरेला और चौथी सभा रोहिणी क्षेत्र में होगी। रविवार यानी दो फरवरी को योगी की पहली सभा ओखला विधानसभा क्षेत्र में और दूसरी सभा तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में रखी गई है।