लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे।

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। सीएम योगी जिन जगहों पर चुनाव प्रचार करेंगे उनमें शाहीन बाग से लेकर तुगलकाबाद और चांद बाग, मुस्तफाबाद और श्रीराम कॉलोनी समेत मौलवी नगर के इलाके शामिल हैं। इन जगहों पर बीते कुछ दिनों से सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है।


मुख्यमंत्री योगी की पहली सभा शनिवार को करावल नगर और मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में होगी। वहीं दूसरी सभा आदर्श नगर विधानसभा, तीसरी सभा नरेला और चौथी सभा रोहिणी क्षेत्र में होगी। रविवार यानी दो फरवरी को योगी की पहली सभा ओखला विधानसभा क्षेत्र में और दूसरी सभा तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में रखी गई है।


Popular posts
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
नई दिल्ली, रेल मंत्री पीयूष गोयल कहा है राज्यों की ओर से इसकी अनुमति नहीं मिल रही है हर दिन 300 ट्रेनें चलाने को तैयार हैं,
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम