लखनऊ, राजधानी स्थित पुरनिया रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार सुबह एक छात्रा रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, छात्रा ने कान में ईयरफोन लगाई थी।

लखनऊ, राजधानी स्थित पुरनिया रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार सुबह एक छात्रा रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी पटरियों के बीच में अचानक उसका पैर फंस गया और वह गिर गई। इसी बीच ट्रेन आ गई और उसके चपेट में आने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्रा कान में ईयरफोन लगाई थी। जिसके चलते वह ट्रेन की आवाज सुन नहीं सकी और रेलवे ट्रैक पार करने लगी, जबकि आसपास खड़े लोगों ने उसे पीछे से आवाज भी दी,


त्रिवेणीनगर तृतीय निवासी गौरव श्रीवास्तव की बेटी प्रगति (25) ज्ञानोदय डिग्री कॉलेज की छात्रा थी। वह अलीगंज स्थित एक निजी कोचिंग से सीए की तैयारी कर रही थी। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे प्रगति पुरनिया रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी, तभी हादसा हो गया। छात्रा के पिता मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं। सूचना पर वह मौके पर पहुंच गये और बेटी का क्षत-विक्षत शव देखकर उनकी चीख निकल पड़ी। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें ढांढस बंधाया। घटना के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। 


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है