लखनऊ. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसने संत रविदास का को सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बसपा के अलावा अन्य पार्टियां सत्ता में रहते हुए रविदास का सम्मान नहीं करतीं लेकिन सत्ता से बाहर होने के बाद वह स्वार्थ में मंदिरों का चक्कर लगाने की नाटकबाजी करती हैं। मायावती ने एक बयान भी जारी किया है। उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो उन्होंने भदोही जिले का नाम बदल दिया था। संत रविदास की जयंती पर हर किसी को प्रेरणा लेनी चाहिए। मायावती ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में संत रविदास पॉलिटेक्निक चंदौली, संत रविदास एससी एसटी प्रशिक्षण संस्थान, वाराणसी में गंगा नदी पर बनने वाले पुल का नाम संत रविदास के नाम, बदायूं में संत रविदास धर्मशाला के लिए बिल्सी में संत रविदास की प्रतिमा स्थापना की स्वीकृति दी थी। इसके अलावा भी और कई कार्य महान सद्गुरु के आदर सम्मान में बीएसपी की सरकार के दौरान किए गए। हम सत्ता में आने के बाद अपने काम पूरे करेंगे
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसने संत रविदास का को सम्मान देने का काम किया