लखनऊ: विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र की अपनी अलग बिल्डिंग व अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए यहां के विद्यार्थियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।

लखनऊ: किराए के भवन में चल रहे अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा केंद्रीय विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र की अपनी अलग बिल्डिंग व अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए यहां के विद्यार्थियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।


शुक्रवार से शुरू प्रदर्शन में विद्यार्थी पूरी रात धरने पर बैठे रहे। निदेशक डॉ. रजनीश अरोरा ने यह जानकारी देते हुए धरना समाप्त कराने की कोशिश की कि विश्वविद्यालय के निर्देश पर इसके लिए टेंडर की कवायद शुरू कर दी गई है, लेकिन विद्यार्थी नहीं माने।
यहां के विद्यार्थियों ने पिछले सप्ताह भी क्लास, छात्रावास, अपने कैंपस आदि मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया था। छात्रों का कहना है कि उस समय निदेशक ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया था।
कहा कि अपने कैंपस का आश्वासन वर्षों से दिया जा रहा है। किराए के भवन में बेहतर क्लास-लैब की सुविधाएं न होने पर पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ठोस कार्रवाई तक धरना जारी रखेंगे।                                                                        



निदेशक डॉ. अरोरा ने कहा कि कुलपति के निर्देश पर अपने कैंपस के लिए टेंडर की कवायद शुरू कर दी गई है। विद्यार्थियों के बीच जाकर इसकी जानकारी दी फिर भी वे मानने को तैयार नहीं हैं। बिल्डिंग एक दिन में नहीं तैयार होती है। नए छात्रावास की भी खोज की जा रही है। ऐसा लग रहा है कि छात्रों को कोई भड़का रहा है।
क्लास की कमी नहीं है, कई बार कम विद्यार्थियों वाली क्लास के विद्यार्थी बड़ी क्लास में बैठ जाते हैं। हम विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन इस तरह आंदोलन करना ठीक नहीं है।