नई दिल्ली .16 फरवरी को अरविंद केजरीवाल के सीएम पद की शपथ लेने की तैयारी कर रहा है।
 


नई दिल्ली . 16 फरवरी को अरविंद केजरीवाल के सीएम पद की शपथ लेने की तैयारी कर रहा है। रामलीला मैदान में हाेने वाले इस समाराेह काे लेकर आम आदमी पार्टी ने रणनीति बनाई है कि यह पीएम माेदी विरोधी मंच न बनने पाए। पार्टी ने स्पष्ट संकेत दिया है कि इस समूह का हिस्सा बनने की बजाय वह अपनी लंबी लाइन खींचकर अपना विस्तार करेगी। अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक तस्वीर के साथ ऑडियो ट्वीट करते हुए सीएम पद की शपथ में सबको परिवार के साथ आमंत्रित किया। उन्होंने लिखा, दिल्लीवासियों, आपका बेटा तीसरी बार दिल्ली के सीएम की शपथ लेने जा रहा है। अपने बेटे को आशीर्वाद देने जरूर आना है। 


इस कविता में वह शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सम्मान, बेरोजगारी, किसान, मूलभूत सुविधा, धर्म-जाति और तिरंगे का जिक्र करते हैं। बता दें कि केजरीवाल इससे पहले दूसरे राज्यों के सीएम शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनते रहे हैं। आप के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली की जनता ही वीआईपी मेहमान होगी। दूसरे राज्यों के सीएम या दूसरे दलों के बड़े नेताओं को आमंत्रण नहीं भेजा जा रहा है। आप के 62 विधायकों के साथ बाकी सिर्फ भाजपा के आठ विधायकों को आमंत्रित किया गया है। प्रोटोकॉल पर दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सांसदों को बुलाया जाता है लेकिन अंतिम सूची जो सीएम की तरफ से आती है, उसे ही फाइनल माना जाता है। पार्टी नेताओं का कहना है कि चुनाव प्रबंधन से केजरीवाल रिटर्न-3 का अध्याय लिखने वाले बूथ कार्यकर्ता और पार्टी के अलग-अलग विंग के कार्यकर्ताओं को पत्र भेजकर धन्यवाद देने के साथ आने की बात भी कही गई है।



Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है