नई दिल्ली .आज सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक दिल्ली की जनता अपने प्रतिनिधि चुनेगी
 


नई दिल्ली .आज सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक दिल्ली की जनता अपने प्रतिनिधि चुनेगी। विधानसभा चुनाव को देखते हुए करीब 78 हजार जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निपट सकें, इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने करीब 42 हजार जवान, 190 अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियां और 19 हजार होम गार्ड के जवान मतदान केंद्रों और ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में लगाए गए है। इस बार दिल्ली पुलिस पहली बार यमुना नदी में भी बोट के जरिए पेट्रोलिंग कर बॉर्डर एरिया में नजर रख रही है।


दिल्ली में कुल 2689 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जिनमें 545 को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इन पर 6500 सीसीटीवी कैमरों के जरिए सीओ ऑफिस से नजर रखी जाएगी। वोटिंग के बाद सभी ईवीएम मशीन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगी। चुनाव के दिन विभिन्न राजनीतिक दल के लोग मतदाताओं को किसी तरह का प्रलोभन न दे सकें इसे लेकर भी पुलिस की पैनी नजर है। इसके लिए फ्लाइग टीमें बनाई गई हैं, जो स्पेशल चैकिंग कर रही है। सभी जिलों के डीसीपी फुट पेट्रोलिंग कर इलाके में घूम रहे हैं। बार्डर पर वाहनों की चैकिंग की जा रही है।दिल्ली में सरकारी व प्राइवेट संस्थानों में वोटिंग के लिए छुट्टी हर जिले में एक दिव्यांग पोलिंग स्टेशन जिसका पूरा स्टाफ दिव्यांग होगा, एक-एक पिंक बूथ होगा जिसका पूरा स्टाफ महिला ही होगा,


11 विधानसभा सुल्तानपुर माजरा, सीलमपुर, छतरपुर, बल्लीमारान, बिजवासन, त्रिलोकपुरी, राजौरी गार्डन, शकूरबस्ती, नई दिल्ली, रोहताश नगर और जंगपुरा में क्यूआर कोड वाली पर्ची से स्कैनिंग होंगी और वोटर हेल्पलाइन पर कतार की जानकारी मिल जाएगी।


दिल्ली विस चुनाव में 70 सीटों से 79 महिला सहित 672 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। इसमें भाजपा, कांग्रेस, आप, सीपीआई, सीपीआई एम, एनसीपी के अलावा 243 रजिस्टर पॉलिटिकल पार्टी और 148 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं।


इस बार चुनावों में नई दिल्ली सीट पर सबसे ज्यादा 28 प्रत्याशी, पटेल नगर में सिर्फ 4 के बीच मुकाबला होगा। 2 महिला भी शामिल।


पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम सिर्फ 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। नई दिल्ली में 28, बुराड़ी में 22 और करावल नगर 18 प्रत्याशियों के बीच लड़ाई है। इन तीन सीटों पर ईवीएम की दो-दो बैलेट यूनिट रहेगी।



Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है