नई दिल्ली
ऐतिहासिक रामलीला मैदान में लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह पूरी दिल्ली के सीएम हैं। कोई किसी भी दल, जाति-धर्म से हो वह सबके लिए काम करेंगे। केजरीवाल ने 'नई तरह की राजनीति' के लिए दिल्लीवासियों को श्रेय देते हुए कहा कि अब पूरे देश की राजनीति बदल रही है। उन्होंने अगले पांच साल के लिए दिल्ली के 2 करोड़ लोगों का साथ मांगा तो दिल्ली के विकास के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से भी आशीर्वाद की अपेक्षा की।
केजरीवाल ने छह मंत्रियों के साथ शपथ के बाद कहा, 'आज आपके बेटे ने तीसरी बार शपथ ली है। यह मेरी जीत नहीं है। यह आपकी और एक-एक दिल्ली वाले की जाती है। एक-एक मां, बहन, युवा, स्टूडेंट और परिवार की जीत है। पिछले 5 सालों में हमारी यही कोशिश रही है कि एक-एक दिल्ली वाले की जिंदगी में खुशहाली ला सकें। हमारी कोशिश रही कि किस तरह दिल्ली का खूब तेजी के साथ विकास हो। अगले 5 साल भी हमारी यही कोशिश जारी रहेगी। सब लोग अपने गांव में फोन करके कह देना हमारा बेटा सीएम बन गया अब चिंता की बात नहीं है।'