नई दिल्ली, मालदीव के साथ संबंधों को और मजबूत बनाने की नीयत से गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को वहां के अपने समकक्ष शेख इमरान अब्दुल्ला से बात की। वार्ता के बाद गृह मंत्री शाह ने ट्वीट कर बताया कि अब्दुल्ला के साथ उनकी लाभप्रद वार्ता से मालदीव के साथ भारत के संबंध और मजबूत होने की संभावना पैदा हुई है। गृह मंत्री अब्दुल्ला चार दिनों की भारत यात्रा पर गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचे हैं।
गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि दोनों देशों के बीच सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी है। इसमें दोनों देशों का फायदा निहित है। दोनों नेताओं ने भारत और मालदीव के संबंधों में विकास पर खुशी जताई। कहा, विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों का बढ़ रहा सहयोग संबंधों की नई ऊंचाइयों को छुएगा। अब जिन नए क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाया जाएगा उनमें पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय, आतंकवाद निरोधी उपाय, कट्टरता को रोकने वाले कार्य, संगठित अपराध, नशीले पदार्थो की तस्करी और सरकारी तंत्र की क्षमता में बढ़ोतरी शामिल हैं।