नई दिल्ली,निर्भया गैंग रेप और मर्डर के एक दोषी विनय शर्मा ने फिर से खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है।

नई दिल्ली,निर्भया गैंग रेप और मर्डर के एक दोषी विनय शर्मा ने फिर से खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। इस बार उसने स्टैपल पिन निगलने का प्रयास किया। हालांकि, जेल अधिकारियों की नजर उस पर थी और वे उसे ऐसा करने रोकने में कामयाब रहे। अधिकारी विनय को जेल हॉस्पिटल भी ले गए और उसका इलाज करवाया। याद रहे कि कुछ दिन पहले उसने दीवार पर सर मारकर खुद को चोटिल करने की कोशिश की थी।


जेल अथॉरिटीज ने शनिवार को विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर के पारिवारिक सदस्यों को नोटिस भेजकर दोषियों से आखिरी मुलाकात के लिए आने को कहा। तिहाड़ सूत्रों ने बताया कि मुकेश सिंह और पवन गुप्ता की पारिवारिक सदस्यों की आखिरी मुलाकात बीते डेथ वॉरंट के वक्त 31 जनवरी को ही गई थी। एक सीनियर जेल अधिकारी ने बताया, 'हमने अक्षय और विनय से पूछा कि वो किस दिन आखिरी मुलाकात करना चाहते हैं? इसके अलावा हर हफ्ते दो बार नियमित मुलाकात की सुविधा जारी है।                    जेल अधिकारियों के मुताबिक, 'डेथ वॉरंट जारी होने के बाद से विनय का व्यवहार हिंसक हो गया है। जेल अथॉरिटीज ने कहा कि जेल में विनय की शारीरिक और मानसिक हालत स्थिर है।' एक अधिकारी ने कहा, 'दोषियों पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है और सीसीटीवी के जरिए उन पर अधिकारियों की भी नजर रहती है।                                    चारों दोषी - मुकेश, अक्षय, विनय और पवन - खाना खा रहे हैं, हालाकि भोजन की मात्रा जरूर घटी है। हालांकि, 1 मार्च का नया डेथ वॉरंट जारी होने के बाद विनय के व्यवहार में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। पिछली बार दोषी के तीन या तीन से ज्यादा परिवारों को मिलने की अनुमति दी गई थी।


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है