प्रयागराज, उवितरण समारोह में 300 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री से सीधे रूबरू होने का मौका मिलेगा। इन्हें मुख्य मंच के पास बने घेरे में बैठाया जाएगा। इन लाभार्थियों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया रविवार से शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 फरवरी को परेड मैदान में 26 हजार से अधिक वृद्धजनाें और दिव्यांगों को उपकरण वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री प्रतीकात्मक रूप में चुनिंदा लाभार्थियों को मंच पर ही उपकरण वितरित करेंगे। इसके अलावा पास ही में बने बॉक्स में 300 लाभार्थियों से मुलाकात भी करेंगे। इसके लिए रविवार को 1100 लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया है। इनमें से 300 पात्रों का चयन किए जाने की बात कही जा रही है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परेड में पंडाल बनाने तथा अन्य निर्माण कार्य शुरू हो गए। चूंकि हर लाभार्थी के साथ एक-एक सहयोगी भी होंगे। ऐसे में करीब 70 हजार लोगों के समारोह में शामिल होने की उम्मीद है। इसे ध्यान में रखकर पंडाल बनाए जा रहे हैं। साथ में खाने की व्यवस्था की जा रही है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर मंत्रियों के दौरे भी शुरू हो गए हैं। शनिवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शहर में रहे। केशव रविवार को भी रहेंगे। उन्होंने अफसरों से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इसी क्रम में रविवार को प्रभारी मंत्री डॉ.महेंद्र सिंह शहर में होंगे। वह डीएम, सीडीओ तथा अन्य अफसरों के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बैठक में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। रविवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी शहर में मौजूद रहेंगे। हालांकि उन्हें वैश्य सम्मेलन में शामिल होना है लेकिन माना जा रहा है कि वह भी उपकरण वितरण समारोह की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। 25 या 26 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी आने की उम्मीद है उपकरण वितरण समारोह के लिए शनिवार को मेरी लूकस में आयोजित विशेष कैंप में 265 दिव्यांगों ने पंजीकरण कराया। इस तरह से कुल दिव्यांग लाभार्थियों की संख्या 10335 हो गई है। हालांकि शनिवार को पंजीकृत दिव्यांगों में से किन्हें मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दी जाएगी और कौन समारोह में शामिल होगा इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।
प्रयागराज,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 फरवरी को परेड मैदान में 26 हजार से अधिक वृद्धजनाें और दिव्यांगों को उपकरण वितरित करेंगे।