वाराणसी ,अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वाराणसी
अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में रविवार को एक बड़ी चूक देखने को मिली। जंगमवाड़ी मठ से लौटने के दौरान रास्‍ते में रविदास गेट के पास समाजवादी पार्टी का एक कार्यकर्ता पीएम मोदी के काफिले के सामने कूद गया और काला जैकेट दिखाने की कोशिश की। काफिले के साथ चल रहे एसपीजी के जवान तुरंत अपनी कार से बाहर निकल आए और उन्‍होंने आरोपी को उठाकर रास्‍ते से हटाया। पुलिस ने आरोपी लड़के को हिरासत में ले लिया है।


आरोपी की पहचान अजय यादव के रूप में हुई है जो एसपी पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश फौजी का बेटा है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी एसपी कार्यकर्ता को हिरासत में ले लिया। युवक को फिलहाल हिरासत में लंका थाने ले जाया गया है। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। उधर, दूसरी ओर आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एसएसपी से मिलकर इस प्रकरण की शिकायत की और कड़ी आपत्ति जताई है। मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।


Popular posts
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
नई दिल्ली, रेल मंत्री पीयूष गोयल कहा है राज्यों की ओर से इसकी अनुमति नहीं मिल रही है हर दिन 300 ट्रेनें चलाने को तैयार हैं,
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम