लखनऊ, उत्तर प्रदेश में एटा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र में एक मकान से पांच लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शनिवार को बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौक पर पहुंची और एक कॉलोनी में बंद मकान से दो बच्चों समेत पांच लोगों के शव बरामद किए गए.
एटा में सनसनीखेज मामला सामने के बाद से दहशत का माहौल है. एटा में एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव घर में मिले हैं. इनमें दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं. बताया जा रहा है कि 2 बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरुष का शव बंद मकान में मिला है.
पुलिस ने गेट तोड़ कर शव निकाला है.मौत के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. यह मामला थाना कोतवाली नगर का बताया जा रहा है. घटना के बारे में पता चलने से आसपास के इलाकों में अजीब से माहौल बना हुआ है.
यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है और सभी लोग अपने घरों में कैद हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इन पांच लोगों की मौत कैसे हुई है.