प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार रात जहां देशभर के लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता प्रदर्शित करने किए दीये और मोमबत्तियां जला रहे थे, बलरामपुर जिले में बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष मंजू तिवारी हवा में फायरिंग करने लगीं। उनकी इस फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो वायरल होते ही मंजू तिवारी ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा, “मैंने पूरे शहर को मोमबत्तियों और मिट्टी के दीयों से रोशन होते देखा। मुझे ऐसा लग रहा था कि यह दीवाली है और उत्साह में आकर हवा में फायरिंग कर दी। मैं अपनी गलती स्वीकार करती हूं और इसके लिए माफी मांगती हूं।
इस मामले को लपकते हुए कांग्रेस, बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा, कानून तोड़ने में सबसे ज्यादा आगे बीजेपी नेता ही रहते हैं। कल पीएम की अपील थी दिया जलाने की लेकिन देखिए कैसे बीजेपी नेता व बलरामपुर बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने खुलेआम प्रदर्शन के लिए फायरिंग की और वीडियो फेसबुक पर डाला।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सोमवार को इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया। अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने सोमवार को बताया कि रविवार रात बीजेपी की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मंजू तिवारी का हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को संज्ञान में लिया गया है। उन्होंने बताया कि नगर कोतवाली में पुलिस ने मंजू तिवारी के खिलाफ विस्फोटक सामग्री का गलत प्रयोग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के चलते बीती रात नौ बजे देशभर में लोगों ने अपने घरों की लाइट बंद कर दीये जलाए और मोबाइलों की फ्लैशलाइट से रौशनी की। लोगों ने ऐसा करने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश की एकजुटता को प्रदर्शित किया।