प्रयागराज जिले में तीन नए कोरोना संक्रमित युवक मिले हैं।

प्रयागराज जिले में तीन नए कोरोना संक्रमित युवक मिले हैं। शुक्रवार दोपहर जांच  रिपोर्ट आई तो हड़कंप मचा गया। तीनों संक्रमितों को अब कोविड 19 के लिए बने एल वन अस्पताल कोटवा सीएचसी में भर्ती किया जाएगा। अब कुल संक्रमितों की संख्या चार हो गई है। हालांकि इनमें पहला संक्रमित युवक ठीक हो गया है। 


तीनों संक्रमितों में दो युवक शंकरगढ़ इलाके के  रहने वाले हैं। 21 अप्रैल को मुंबई से लौटकर आए थे। सर्वे टीम ने उन्हें क्वारंटीन स्थल कालिंदीपुरम स्थित अपार्टमेंट में रखा था। इसके अलावा एक युवक शिवकुटी इलाके का रहने वाला है। हाल ही में वह ई पास बनवाकर बनारस गया था। वहीं किसी संक्रमित युवक के संपर्क में आया था। जब वहां का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो इसकी भी खोज शुरू हुई। मिलने पर नमूना लेकर जांच कराया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शंकरगढ़ व शिवकुटी इलाके को हाट स्पाट घोषित कर दिया गया है। उसके एक किमी के दायरे में सर्चिंग अभियान शुरू दिया गया है।


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है