प्रयागराज शहर में मिले कोरोना संक्रमित के 20 सहकर्मी को भी क्वारंटीन करा दिया गया है

प्रयागराज शहर में मिले कोरोना संक्रमित के 20 सहकर्मी शिवकुटी के शंकरघाट में एक दिन पहले कोरोना संक्रमित मिले युवक के 20 सहकर्मियों को भी क्वारंटीन करा दिया गया है। पुलिस व प्रशासन की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले इन सभी लोगों को अलग-अलग सेंटरों में क्वारंटीन कराया है। साथ ही सिविल लाइंस स्थित उस कार्यालय को भी सील कर दिया है, जिसमें युवक व उसके साथी काम करते हैं।                                    शिवकुटी के शंकरघाट में रहने वाले युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट एक दिन पहले पॉजिटिव आने के बाद शहर भर में हड़कंप मच गया था। जांच में पता चला कि युवक चार मार्च को वंदे भारत ट्रेन से वाराणसी से आया था। उसके बगल बैठा यात्री कोरोना से संक्रमित था। यह जानकारी सामने आने के बाद वाराणसी प्रशासन की ओर से सूचना मिलने पर शुक्रवार को युवक को बनी स्थित कलवन अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर संक्रमण की आशंका के चलते उसके परिजनों को भी क्वारंटीन कराया।

सिविल लाइंस स्थित एक निजी इंश्योरेंस कंपनी में काम करने युवक से पूछताछ में पता चला कि चार मार्च को शहर लौटने के बाद से वह लॉकडाउन तक लगातार न सिर्फ कार्यालय बल्कि फील्ड में भी जाता रहा। जिसके बाद उसके सहकर्मियों के बारे में भी जानकारी जुटाने का काम शुरू हुआ। पुलिस रात में ही सिविल लाइंस के विनायक प्लाजा स्थित कार्यालय में पहुंची और स्टाफ की जानकारी हासिल करने के बाद कार्यालय को सील करा दिया। उधर शनिवार को शहर के अलग-अलग इलाकेां में रहने वाले कंपनी कर्मचारियों को क्वारंटीन करा दिया गया।

अफसरों का कहना है कि संक्रमित युवक के संपर्क में आने पर अन्य कर्मचारियों के भी संक्रमित होने की आशंका है। ऐसे में फिलहाल उन्हें क्वारंटीन करा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि उनका सैंपल भी जांच के लिए भेजा जा रहा है। 


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है