उत्तर प्रदेश ,कुशीनगर के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के रामपुर पट्टी में एक गिद्ध गिरा हुआ पाया गया। उसके दोनों पंखों में सी 3 टैग और जीपीएफ लगा है।

 उत्तर प्रदेश ,कुशीनगर के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के रामपुर पट्टी में एक गिद्ध गिरा हुआ पाया गया। उसके दोनों पंखों में सी 3 टैग और जीपीएफ लगा है। डीएफओ वीसी ब्रह्मा ने जांच पड़ताल के बाद बताया कि इसे नेपाल के चितवन स्थित बर्ड कंजर्वेशन सेंटर से नवंबर-2019 में छोड़ा गया था। तभी से वहां उसकी ट्रैकिंग चल रही है। कहीं चोट के निशान नहीं मिले हैं। बीमार या थका लग रहा है। ठीक होने के बाद इसे यहां से छोड़ा जाएगा। फिलहाल यह कुछ खा पी नहीं रहा है। मटन की व्यवस्था की जा रही है।  


शुक्रवार को गांववालों ने गिद्ध को पड़ा हुआ देखा तो इसकी सूचना वनाधिकारियों को दी। डीएफओ के निर्देश पर तमकुही रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नृपेंद्र द्विवेदी ने मौके पर वनकर्मियों को भेजा। गिद्ध को उठाकर सरगटिया करनपट्टी स्थित वन विभाग के कार्यालय पर लाया गया है। डीएफओ ने बताया कि नेपाल के चितवन में बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी (बीएनएचएस) के कोलैबोरेशन से वल्चर ब्रीडिंग पर रिसर्च चल रहा है। यह व्हाइट रंम्प्ड (जिप्स बेंगेंसिस) प्रजाति का है। मुंबई की यह संस्था कई वर्षों से इस पर रिसर्च कर रही है।  डीएफओ ने बताया कि गिद्ध या तो लंबी उड़ान से थक गया होगा या बीमार होगा। इसलिए यहां गिर गया था। रिसर्च के लिए संरक्षित प्रजाति इन गिद्धों को छोड़ा जाता है और ट्रैकिंग की जाती है।


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है