जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में शनिवार को आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली। साथ ही यह भी जानकारी मिली कि आतंकी एक घर में लोगों को बंधक बनाए हुए हैं। आनन-फानन में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू कर दी। सेना ने दो आतंकवादियों का सफाया कर दिया। लेकिन इस दौरान दो सेना अधिकारी, सेना के दो जवान और जेके पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए। इन्हीं शहीदों में एक हैं कर्नल आशुतोष शर्मा जिन्हें 2019 में सेना मेडल से सम्मानित किया गया था। इसके आगे क्या हुआ इस बारे में सेना के एक अधिकारी ने बताया:
सेना खुफिया सूचना के आधार पर कि आतंकवादी कुपवाड़ा जिले के चंजी मोहल्ला, हंदवाड़ा में एक घर में लोगों को बंधक बना रहे हैं, सेना और जेके पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। सेना के पांच और जेके पुलिस के एक जवान ने फंसे लोगों को निकालने के लिए उस घर में प्रवेश किया। सेना और पुलिस की टीम ने सफलतापूर्वक लोगों को निकाल लिया। हालांकि इस दौरान टीम को आतंकवादियों ने निशाना बनाया।
इस मुठभेड़ में दो आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया। वहीं टीम के दो सेना अधिकारी, दो सेना के जवान और एक जेके पुलिस के सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए। उधर, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान सीओ 21-आरआर कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, पुलिस सब इंस्पेक्टर शकील काजी, एक लांस नायक और एक राइफलमैन सहित मूल टीम के सभी पांच सदस्य शहीद हो गए हैं।.
कर्नल आशुतोष शर्मा ने कहा था- मेरी यूनिट तो मेरा घर है
ये आतंकी पाकिस्तान में बैठे आकाओं के इशारे पर स्थानीय युवाओं को बहला-फुसलाकर आतंक की राह पर धकेलते थे। कुछ युवाओं को आतंकी भी बना चुके हैं। ये मॉड्यूल पाकिस्तान से हथियार मंगवाकर स्थानीय युवाओं को ट्रेनिंग देकर आतंकी बनाता था।
हंदवाड़ा में पकड़े गए आतंकी और उनके समर्थक
1. परवेज अहमद चोपान पुत्र अब्दुल रशीद चोपान निवासी शतपुरा लंगेट (आतंकी)
2. मुदसिर अहमद पंडित पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ईदगाह मोहल्ला लंगेट (आतंकी)
3. मोहम्मद रफी शेख पुत्र मोहम्मद एहसान शेख निवासी ईदगाह मोहल्ला लंगेट (आतंकी)
4. बुरहान मुश्ताक वानी पुत्र मुश्ताक अहमद निवासी तुलवारी लंगेट (आतंकी)
5. आजाद अहमद भात पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी शालपुरा लंगेट (आतंकी समर्थक)
6. अलताफ बाबा पुत्र सलीम दीन निवासी रफियाबाद बाबागुंड (आतंकी समर्थक)
7. इरशाद अहमद निवासी सिलीकूट उड़ी (आतंकी समर्थक)
हंदवाड़ा में बरामद हथियार
1. एके-47 - 3
2. एके-47 मैगजीन- 8
3. एके राउंड - 332
4. हैंड ग्रेनेड -12
5. पिस्टल- 3
6. पिस्टल मैगजीन - 6
7. पिस्टल राउंड -24
8. लश्कर आतंकी संगठन का लेटर पैड
इस सफलता के बाद उन्होंने अपनी यूनिट के जवानों की काफी हौसला अफजाई की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह यूनिट मेरा घर है। मेरे सभी साथी जवान घर के सदस्य हैं। बता दें कि कर्नल आशुतोष शर्मा को उनकी वीरता के लिए साल 2019 में सेना मेडल से सम्मानित किया गया था।