प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत की शुरुआत की थी। आयुष्मान भारत योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न राज्यों में स्वास्थ्य अभियान चलाए जाते हैं और इस योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे गुजर—बसर करने वाली देश की बड़ी आबादी को हर साल पांच लाख तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी जाती है। खासकर गरीब, मजदूर परिवारों के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। आयुष्मान भारत योजना क्या है?
आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अलावा मोदीकेयर (ModiCare) के नाम से भी जाना जाता है। केंद्र सरकार इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रही है।
मजदूरों के लिए वरदान है आयुष्मान भारत योजना, मुफ्त में पांच लाख तक के इलाज की सुविधा