फिरोजाबाद में सात नए कोरोना मरीज मिले,कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। रविवार को सात और नए केस मिले। अब तक 139 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें कोरोना से मुक्त होने वालों की संख्या 40 है और दो लोगों की मौत हो चुकी है। यानी 97 संक्रमित लोग आईसोलेशन में भर्ती हैं।
रसूलपुर डाकबंगला क्षेत्र से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 23 वर्षीय युवती के संपर्क में आकर उसके माता-पिता संक्रमित हो गए थे। अब उसके एक भाई और दो बहन भी संक्रमित हो गए हैं।
हॉटस्पॉट एरिया रहीम नगर से भी कोरोना के दो मामले बढ़े हैं। शीतल खां और राठौर नगर में भी दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। इन मरीजों को तत्काल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है। सर्विलांस की टीमें भी इनके संपर्क में आने वाले मरीजों की सूची को तैयार करने में जुट गई हैं.
कोरोना के सात मामले और बढ़ गए हैं। अब कुल 139 कोरोना के मामले सामने आए हैं। एक्टिव केस 97 हैं। कोरोना की जांच में और तेजी लाई जाएगी। संक्रमित मिले लोगों के संपर्क में आए लोग ट्रेस किए जा रहे हैं।
जनपद में अब तक 1559 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। इसमें 1185 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसमें 139 मरीज आ चुके हैं। 235 मरीजों की रिपोर्ट आना शेष है।
जनपद में अब तक 1559 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। इसमें 1185 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसमें 139 मरीज आ चुके हैं। 235 मरीजों की रिपोर्ट आना शेष है।
गांधी नगर निवासी कोरोना से संक्रमित सरकारी कर्मचारी और दो अन्य मरीजों की रविवार को तबियत बिगड़ गई। इन्हें सैफई पीजीआई के लिए एंबुलेंस से रेफर किया गया है। गांधी नगर निवासी सरकारी कर्मचारी कलक्ट्रेट में कार्यरत हैं।
29 अप्रैल को कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रविवार को मरीज की तबियत बिगड़ने के कारण उनको सैफई पीजीआई रेफर किया गया। रसूलपुर इलाके से कोरोना संक्रमित मिली 23 वर्षीय युवती की तबियत बिगड़ने पर उसे भी एंबुलेंस से सैफई भेजा गया है। एक अन्य मरीजों को भी एफएच मेडिकल कॉलेज से सैफई रेफर किया गया है।
29 अप्रैल को कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रविवार को मरीज की तबियत बिगड़ने के कारण उनको सैफई पीजीआई रेफर किया गया। रसूलपुर इलाके से कोरोना संक्रमित मिली 23 वर्षीय युवती की तबियत बिगड़ने पर उसे भी एंबुलेंस से सैफई भेजा गया है। एक अन्य मरीजों को भी एफएच मेडिकल कॉलेज से सैफई रेफर किया गया है।