प्रयागराज में गर्म कपड़े बेचने आए 90 से अधिक कश्मीरी लॉकडाउन में फंस गए हैं।

प्रयागराज में गर्म कपड़े बेचने आए 90 से अधिक कश्मीरी फंस गए हैं। कश्मीर के अलग-अलग जिलों से आए लोगों के पास अब खाद्य सामग्री खरीदने के पैसे नहीं बचे। शहर में उधारी पर जो कपड़े बेचे उसका पैसा भी नहीं वसूल पाए। लॉकडाउन में ये वापस अपने घर भी नहीं जा पा रहे हैं। सभी कश्मीरी घर वापस जाने के लिए सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।


नूरुल्लाह रोड पर वजीर कॉम्पलेक्स में चार साथियों के साथ रह रहे कुपवाड़ा के एजाज अहमद  अप्रैल मध्य तक घर वापसी करते हैं। लौटने से पहले देश में लॉकडाउन हो गया तो यहां ग्राहकों से बकाया नहीं वसूल पाए। 15 अप्रैल को प्रयागराज से नई दिल्ली होकर श्रीनगर जाने के लिए विमान का टिकट लिया था। विमान नहीं चले और टिकट का पैसा वापस नहीं मिला। अबतक जो पैसा था उससे दो टाइम का भोजन का जुगाड़ हो जाता था। अब वो भी खत्म हो गया। टिकट का किराया वापस मिलता तो कुछ दिन का खर्च चल सकता था                               एजाज के साथ पिछले नौ साल से गर्म कपड़ों का कारोबार करने प्रयागराज आ रहे कुपवाड़ा के ही जावेद अहमद ने लघर वापसी के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के पास गए लेकिन कोई मदद नहीं मिली। नूरुल्लाह रोड, रोशनबाग, दरियाबाद, हाजीनगर और बहादुरगंज में किराये का मकान लेकर रहने वाले कश्मीरियों के पास पैसे नहीं हैं। इनका एक साथी परिवार के साथ आया और उसकी पत्नी गर्भवती है। उसके पास भी पैसे नहीं हैं। पैसे के अभाव में शनिवार को एजाज और जावेद खाद्य सामग्री नहीं खरीद पाए। और लोगों की भी ऐसी ही हालत है। इसकी जानकारी होने पर गुलाबबाड़ी के मो. अकरम ने लगभग 30 लोगों को खाद्य सामग्री दी। कश्मीरियों का कहना है कि किसी तरह घर वापस जाना चाहते हैं।


Popular posts
प्रयागराज गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है.
शहडोल चार सगे भाई, चाचा-भतीजा समेत नौ की मौत से गांव में मातम, खाने का भी नहीं था इंतजाम
भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है.
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्‍थलों से सोना निकलवाने की सलाह देकर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण और कांग्रेस नेता फंसते नजर आ रहे हैं
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है